
एक युग का अंत नहीं रहे प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर एस के पांडे
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – अजय कुमार उपाध्याय
सूत्रों की माने तो डॉक्टर एस के पांडे 20/25 गांव के इकलौते और सम्मानित चिकित्सक थे सुबह से शाम तक उनके क्लीनिक पर मरीज का जमवाड़ा लगा रहता था अपने मधुर स्वभाव से आम जनमानस बीच गहरी पैठ बना लिए थे लंबी बीमारी से जूझ रहे थे 11 तारीख के मध्य रात उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली इस पीड़ा भरी खबर को सुनकर उनके शुभचिंतकों में मायूसी छा गई 2 दिन उनके सम्मान में पूरा बाजार बंद रहा उनके आवास पर उनके शुभचिंतकों का जमावड़ा लगा रहा सभी एक स्वर से यही कह रहे थे इस अपूरणीय क्षति की भरपाई नहीं हो सकती है अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं पारिवारिक जनों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे वही उनके समर्थकों का बुरा हाल था सब आवाक थे यह क्या हो गया इसी क्रम में उनके बड़े लड़के रवि प्रकाश पांडे सबको इस बात को सूचित कर रहे थे की 23 तारीख को पिताजी का श्रद्धा कर्म निश्चित किया गया है आप सभी सादर आमंत्रित हैं खबर लिखने तक समूचा गांव अभी सदमे से बाहर नहीं है वही उनके रिश्तेदारों का कहना था डॉक्टर साहब जो विरासत छोड़ गए हैं उनके परिवार के लोग उनके सारे सगे संबंधियों को एक सूत्र पर बांध के रखें यह उनकी सही मायने में श्रद्धांजलि होगी