
भारत स्काउट/गाइड द्वारा तीन दिवसीय प्रथम सोपान का शुभारंभ
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज

महाराजगंज,आज पनियरा क्षेत्रांतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार में भारत स्काउट / गाइड जनपद महराजगंज द्वारा तीन दिवसीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया इस शिविर का प्रारम्भ स्काउट गाइड ध्वजारोहण हाजी अजहर इन्टरमीडिएट कालेज उस्का के प्रबन्धक द्वारा करके किया गया तत्पश्चात शिविर संचालक उमेश कुमार गुप्त द्वारा प्रशिक्षण शिविर पर विचार दिया गया शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि को प्रशिक्षक रोहन कुमार यादव द्वारा स्कार्फ , विशिष्ट अतिथि जगदीश पाण्डेय को संदीप कुमार शर्मा द्वारा स्कार्फ , प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल व कैलाश गुप्ता सहायक अध्यापक को स्कार्फ पहना कर स्वागत किया गया इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्काउट गाइड हमें जीवन जीने का कला सीखाता है इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक जगदीश पाण्डेय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्काउट गाइड जीवन में आने वाली लगभग सभी समस्याओं को समाधान करने का तौर तरीका सीखाता है अन्त में मुख्य अतिथि ने भी स्काउट गाइड पर बहुत ही सुन्दर विचार व्यक्त किया कक्षा कार्य में स्काउट गाइड प्रार्थना, झण्डा गीत ,नियम प्रतिज्ञा से, स्काउटिंग क्या है साइन सैल्यूट बायां हाथ मिलाना और गेम कराया गया । इस प्रशिक्षण में सभी कक्षाओं के बच्चों ने बहुत मनोयोग से भाग लिया ।