संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मारुती कार में पकड़ा गया अवैध तस्करी के सामान,हुईकस्टम अधिनियम की विधिक कार्यवाई
एन्टिकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह
महराजगंज,नौतनवा पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त को तस्करी हेतु नेपाल से भारत , मारूति कार मे 05 गत्ता मे कुल 468 पीस क्लोज अप टूथपेस्ट 192 पीस कोलगेट मैक्स फ्रेश व 03 अदद जालीदार बोरी मे चाइनीज लहसुन ले जाते समय पुलिस अभिरक्षा मे लेकर कस्टम एक्ट की कार्यवाही किया गया।
पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज श्री सोमेन्द्र मीना द्वारा जनपद के भारत-नेपाल सीमा पर हो रही अवैध गतिविधिया/ तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक श्री आतिश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण मे थाना नौतनवा पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग सदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर एक व्यक्ति को मारूति इको स्पोर्ट कार गाडी न0- यूपी 53 डी क्यू 7004 मे 05 गत्ता मे कुल 468 पीस क्लोज अप टूथपेस्ट 192 पीस कोलगेट मैक्स फ्रेश व 03 अदद जालीदार बोरी मे चाइनीज लहसुन तस्करी हेतु नेपाल से भारत ले जाने के क्रम मे उपरोक्त व्यक्ति को मय माल सहित पुलिस अभिरक्षा मे लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 निल/24 धारा 111 कस्टम अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । अभियुक्त का विवरण-राजीव रंजन पाण्डेय पुत्र शत्रुधन नाथ पाण्डेय निवासी पचनवरी थाना मेहदावल जनपद संतकबीर नगर ।
बरामदगी का विवरण_1- 05 गत्ता क्लोज अप टूथपेस्ट ( कुल 468 पीस) यूनीलीवर नेपाल लिमिटेड कम्पनी 2- 16 पैकेट कोलगेट मैक्स फ्रेश (कुल 192 पीस)3- 03 अदद जालीदार बोरी मे चाईनीज लहसुन 4- मारूति इको स्पोर्ट कार गाडी न0- यूपी 53 डी क्यू 7004
गिरफ्तार/बरामगदी करने वाले पुलिस टीम का विवरण1.उ0नि0 विजय कुमार यादव (चौ0प्र0 सम्पतिहा) थाना नौतनवा 2.उ0नि0 मनीष कुमार 3. कान्स0 गोपाल कुशवाहा 4. कान्स0 शैलेन्द्र मौर्या 5.कान्स0 सुनील यादव , इत्यादि लोग मौजूद रहे ।