
तिरंगा अभियान एक अनोखा उत्सव बन गया हर घर:———- रवि किशन शुक्ला
गोरखपुर।सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान तिरंगे की शान में एक अनोखा उत्सव बन चुका है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मानसिक कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम में जिक्र करते हुए कहा कि 15 अगस्त का दिन अब दूर नहीं है और अब तो 15 अगस्त के साथ एक और अभियान जुड़ गया है।
हर घर तिरंगा अभियान पिछले कुछ वर्षों में तो पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान के लिए सबका जोश बहुत रहता है।
गरीब हो,अमीर हो,छोटा घर हो,बड़ा घर हो हर कोई तिरंगा लहरा कर गर्व का अनुभव करता है ।
रवि किशन शुक्ला ने कहा आपने गौर किया होगा जब शहर,गांव, कॉलोनी,सोसाइटी,में एक एक घर पर तिरंगा लहराता है तो देखते देखते दूसरे घरों पर भी तिरंगा दिखने लगता है। यानी हर घर तिरंगा अभियान तिरंगे शान में एक अनोखा उत्सव बन चुका है।
सांसद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पहले की तरह इस साल भी आप हर घर तिरंगा लहराकर तिरंगा डॉट कॉम पर तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी जरूर अपलोड करें।