
`निगम के ढिलमुल कार्यवाही से जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणो मे आक्रोश`
संवाददाता – शिवम् राज गोरखपुरी
गोरखपुर। जंगल सिकरी उर्फ खोराबार क्षेत्र के वार्ड नं0 6 के छड़ फैक्ट्री के पास केशरवानी पेट्रोल पम्प संचालित है । जिस जमीन पर पेट्रोल पंप स्थापित है उस जमीन पर विगत कई सालों से मुकदमा चल रहा था जिसका ग्राम सभा के पक्ष में आदेश आया । बीते दस दिन पूर्व निगम की टीम पेट्रोल पंप पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने पहुची थी । इस दौरान पेट्रोल पम्प के मालिक द्वारा निगम कर्मियों से एक सप्ताह का समय मांगा गया । इसी दौरान पेट्रोल पम्प मालिक द्वारा उच्च न्यायालय से स्टे लाकर निगम के मंसूबे पर पानी फेर दिया गया । पेट्रोल पंप मालिक को स्टे मिलने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों में निगम कर्मियों के ढिलमुल कार्यप्रणाली को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है ।
मामले में `वरिष्ठ भाजपा नेता होशिला सिंह ने कहा कि उप नगर आयुक्त निरंकार सिंह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए झूठ पर झूठ बोल रहे है ।सबसे पहले झूठ उन्होंने यह बोला कि मुकदमा नगर निगम लड़ा है जबकि उनको जानकारी होना चाहिये कि राजस्व ग्राम जंगल सिकरी कब नगर निगम में आया है जबकि मुकदमा ग्राम वासी और प्रधान ने लड़ा है । निरंकार सिंह पेट्रोल पंप के मालिक से मिले हुए है । इनको पार्षद प्रतिनिधि ने तीन माह पूर्व डिग्री की प्रमाणित प्रति ले जाकर कार्यालय में दिया था । नगर आयुक्त से मामले को छिपा करके निगम कर्मी इनके मिली भगत से फाइल दबा कर रखे थे ।` विगत 15 दिन पूर्व कार्यकारणी सदन में पार्षद द्वारा मामला रखा गया तब ये लोग आनन फानन में आकर तुच्छ कार्यवाही किये और लाभ लेकर मालिक को समय दिए । उप नगर आयुक्त को करोड़ो के सरकारी संपत्ति को बचाने के लिए विधिक कार्यवाही करना चाहिये । नगर आयुक्त को प्रकरण की जांच करना चाहिये कि कौन इसका जिम्मेदार है । उन्होंने कहा कि `इसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री जी से लिखित रूप में किया जाएगा` ।
सदर `सांसद प्रतिनिधि खोराबार रमेश राय ने भी कहा कि मामले की जानकारी सांसद जी को दिया जाएगा । निगम कर्मियों के मिली भगत से पम्प मालिक सरकारी जमीन पर कब्जा जमाया हुआ है । सांसद जी को पत्र दिया जायेगा ताकि मामले को मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में लाये जिससे दोषी निगम कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो सके` और सरकारी जमीन खाली होने में सहयोग मिल सके और अगर जरुरत पड़ी तो वार्ड नं0 6 की समस्त जनता माननीय मुख्यमंत्री जी के आने पर उनसे मिलकर उनको नगर निगम एवं केसरवानी पेट्रोल पम्प के बारे एक एक बात से अवगत कराएँगे.
वार्ड नं0 6 के पार्षद प्रतिनिधि व पूर्व प्रधान राममूरत पासवान ने कहा कि उप नगर आयुक्त निरंकार सिंह को पहले यह जानकारी लेना चाहिये कि मुकदमा कब और किसने लड़ा । उप नगर आयुक्त के सह पर सरकारी जमीन खाली नही हो पाई । ग्राम सभा के जमीन की लड़ाई बिगत कई साल से लड़ी जा रही है लेकिन निगम कर्मियों के सह पर पम्प मालिक अपने मंसूबे में सफल होता दिख रहा है।