
दबंग कोटेदारों को नही है खौफ इच्छा अनुसार देते हैं राशन मनमानी ढंड से करते हैं घटतौली
बलरामपुर के विकास खण्ड रेहरा बजार के ग्राम सभा विशुनपुर खरहना मे लगभग तीस वर्षों से ज्यादा एक ही कोटेदार माताफेर हैं जो कि दबंगई और पैसो के बल पर कोटेदार बने हुए हैं जबकि माता फेर का स्वास्थ्य भी ठीक नही रहता और न ही वो कोटा चलाते है उनके लडके कोटा चलाते हैं जो कि बहुत ही बतमीजी हैं राशन लेने वालों से हर महीने किसी न किसी से घटतौली के चक्कर मे झगडा होता रहता है माता फेर के कोटे की दुकान पर न आने के कारण मनमानी ढंग से कोटे की दुकान चलाते हैं न इनका दुकान खुलने का टाइम है और न ही गल्ला देने का टाइम है जब इनका मन कहेगा तो गल्ला देंगें और जितना उनकी इच्छा होगी उतना गल्ला मिलेगा माताफेर के ऊपर कई बार शिकायत हुई लेकिन पैसे के बल पर हर बार कोटा इन्हीं को मिल जाता है जबकि विशुनपुर खरहना मे तेरह स्वयं सहायता समूह है क्या इन स्वयं सहायता समहू की महिलाओं को कोटा नही मिलना चाहिए। जैसे पांच साल पर प्रधान,विधायक, सांसद आदि लोगों का चुनाव होता है तो फिर नये कोटेदार का चयन क्यों नही। विशुनपुर खरहना की जनता से अपील है जब भी आप गल्ला ले तब आपके मोबाइल पर मैसेज आयेगा कितना गल्ला लिया और उस गल्ले को किसी के भी तराजू से जरूर तौलें तब आप सबको मालूम होगा कोटेदार कितना बढा घिनौनी एवं शर्मनाक काम करता है सभी के गल्ले मे एक किलो से लेकर पांच या उससे ज्यादा का गल्ले की बेइमानी या कहें चोरी हर माह की जाती है। अगर एक लोगों का दो किलो भी जोडा जाये तो हर महीने कितने गल्ले का बेइमानी करते हैं और वो जो माताफेर जाति के ब्राह्ममण है जो सारा जीवन लोगों को कथा,पुजा,भागवत कहते हैं और सच्चाई पर चलने के लिए लोगों के घरों और मंन्दिरो पर जाकर पुजा अर्चना करते हैं ऐसे बेईमान लोगों को पंडित कहने मे भी शर्म आती है।
मैं राम चन्द्र पाल उर्फ राजन पाल (समाजसेवी एवं पत्रकार) इन कोटेदार के खिलाफ उच्च अधिकारियों से शिकायत करूंगा और आप सबके ऊपर हो रहे इस घटतौल के खेल को खत्म करुगा केवल आप सब विशुनपुर खरहना की जनता का साथ चाहिए जब वो राशन लायें तो उसे जरूर तौल करें। विशुनपुर खरहना के नेताओं जो कि प्रधानी के चुनावों मे खडे होने की तैयारी कर रहे हैं क्या उन सबको केवल वोट ही चाहिए जनता है । क्या वो सब भी हैं इस इस कम तौल के मुहीम मे या केवल जनता को बेकूफ बनाकर उनका केवल वोट हासिल करने का दिखावा बस है।
मुफ्त राशन या तौल मे कम देने में की आनाकानी तो अब होगी सख्त कार्रवाई
इस फोन नंबर पर करें शिकायत
कार्डधारकों को मुफ्त आनाज (Free Ration) लेने में दिक्कत आ रही है तो वह इसकी शिकायत संबंधित जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय में या फिर राज्य उपभोक्ता सहायता केंद्र पर कर सकते हैं. इसके लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर (Toll Free Numbers) 1800-180-2087, 1800-212-5512 और 1967 जारी किया है.