
ऐहतराम व शान ए शौकत के साथ बड़ा ताजिया का अलम निकला
प्रयागराज माहे मोहर्रम की 2 तारीख को बड़ा ताजिया का अलम अपनी शान ए शौकत के साथ निकाला गया नमाज के बाद फातेहा पढ़ी गई अलम निकाला गया शहनाई पर मातमी धुन बजाये गये जिसको सुनकर लोगों के रोए खड़े हो गए ढोल पार्टी ने ऐसा ढोल बजाया की सभी एक टक देखते और सुनते रहे नोहा बैंड पर शहीदे कर्बला पढ़ा गया सभी की आंखें नम हो गईl
अलम बड़े ताजिया से जैसे ही रोड पर आया इस्लामी जनसैलाब उमड़ पड़ा हर तरफ या अली या हुसैन के नारे लग रहे थे बच्चे ई रिक्शा, ट्राली से या अली हुसैन की सदाये बुलंद कर रहे थे औरतें अलम पर फूल मालाये चढ़ा रही थी
बड़े ताजिया की अगुवाई शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई कर रहे थे
बडा ताजिया जॉनसेनगंज, लीडर रोड, खारी-कुँआ से मुड़कर शाहगंज , पत्थर गली नखास कोना सुहाग स्टोर कोतवाली ठठेरी बाज़ार सौदागर की मस्जिद से पुराना पान दरिबा से जॉनसेनगंज होता हुआ बड़े ताज़िया वापस रखा गयाll
बड़े ताजिया में रेहान खान, इमरान खान, फरहत खान, , आमिर खान जफर खान, वसिम खान, वज़िर खान मोहम्मद महबूब डाबर मोहम्मद आमिर मोहम्मद अकरम उमर अली खान नदीम खान हजारों हुसैन के चाहने वाले अलम में शामिल हुए शगुन