महराजगंज,शिकारपुर: भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर शिवाला गांव में गुरुवार की शाम 5:00बजे आपसी रंजिश में 20 वर्षीय प्रद्युम्न गुप्ता द्वारा सिर,सीने एवं कंधे के पास मारी गई तीन गोलियों से गम्भीर रूप से घायल 16 वर्षीय किशोर सतीश चौधरी ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान आखिरकार रात 9:40 बजे दम तोड़ दिया है। वह वर्तमान में अपने माता -पिता का इकलौता चिराग था। छोटे भाई संगम चौधरी की लगभग 10 वर्ष पूर्व जापानी इंसेफेलाइटिस से संक्रमित होने के कारण पहले ही मौत हो चुकी है।पिता राजस्थान में एक डेयरी उद्योग में लंबे समय से मजदूरी कर अपने परिवार की जीविका चलाते हैं तथा वर्तमान में भी राजस्थान में ही हैं और घटना की सूचना पाकर घर के लिए निकल पड़े हैं।अस्पताल में मौजूद माता अमरावती शव से लिपट कर दहाड़ मार कर रोने लगी और कुछ देर बाद बेसुध हो गई। चाचा नन्दलाल चौधरी का कलेजा मुँह को आ गया और चचेरा भाई शिवजी बदहवास होकर पागल जैसा बर्ताव करने लगा। परिवार के अन्य सभी सदस्यों के करुण क्रंदन को सुनकर पत्थर दिल इंसान भी रोने को मजबूर था।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज