
महराजगंज : भिटौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर शिवाला गांव में गुरुवार की शाम आपसी रंजिश में युवक ने 16 वर्षीय किशोर को गोली मार दी। गंभीर रुप से घायल सतीश चौधरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां पर उसकी हालत नाजूक बनी हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ,पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है, कि आरोपित और किशोर के बीच किसी बात को लेकर लंबे समय से आपसी रंजिश चल रही थी। गुरुवार की शाम को सतीश गांव के ही कंपोजिट विद्यालय के करीब घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान 20 वर्षीय आरोपित ने उसपर गोली चला दी। गोली लगने से सतीश वहीं पर गिरकर तड़पने लगा। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। गोली चलने की सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस के साथ ही साथ मौके पर पुलिस अधीक्षक समेत बड़ी संख्या में फोर्स पहुंच गई है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि किस कारण से गोली मारी गई है। इसकी जांच चल रही है। फिलहाल आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज