
महराजगंज,अयोध्या जी के पावन धरती पर नवनिर्मित राम मंदिर में श्री राम ललाकी मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार के शुभ अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ महाराजगंज उत्तर प्रदेश के प्रांगण में सुबह 8:30श्री राम गायत्री महायज्ञ देव पूजन 3:00 बजे शाम रामचरितमानस एवं 3:30 सुंदर कांड पाठ का आयोजन एवं प्रसाद वितरण 5:00 बजेशाम को दीप यज्ञ के माध्यम से दीपोत्सव कार्यक्रम संपन्न होगा इसके पश्चात भोजन प्रसाद एवं विदाई।आप सभी नगर वासियों एवं जनपद वासियों से विनम्र निवेदन है कि गायत्री शक्तिपीठ अमरुतियां महाराजगंज पर उपस्थित होकर देवीय अनुग्रह एवं पुन्य के भागीदार बने।
निवेदक गायत्री शक्तिपीठ अमरुतियां महराजगंज 🙏
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज