
महराजगंज,आध्यात्म मानव जीवन के सुख व शान्ति का सशक्त माध्यम है।आध्यात्म सरल व सुगम जीवन का मंत्र है।मंदिर से हमारी आस्था के केन्द्र है जिनसे हमे ऊर्जा मिलती है।मंदिरो का सरंक्षण स्वच्छता व रख रखाव हम सबका नैतिक कर्तव्य है।उक्त बाते केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने सदर क्षेत्र के गौनरिया बाबू मे शिव मंदिर पर स्वच्छता अभियान प्रारम्भ करने के दौरान कही।
सदर क्षेत्र के गौनरिया बाबू मे पहुचे केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने शिव मंदिर की सफाई की।श्री चौधरी ने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इससे पहले देश में उस दिन उत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री ने 14 जनवरी मकर संक्रांति को मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया है। स्वचछता अभियान कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री ने उपस्थित कार्यकर्ताओ और आम जन को संबोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी को वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त होने जा रही है। अयोध्या में प्रभु श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व 22 जनवरी तक देश के तीर्थ स्थानों एवं मंदिरों की साफ-सफाई करने और स्वच्छता का अभियान चलाने की अपील की है। इसके निमित्त महराजगंज लोक सभा के समस्त मंदिरों में स्वच्छता अभियान को प्रारंभ किया गया है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि महराजगंज लोकसभा अंतर्गत समस्त मंदिरों में स्वच्छता अभियान 22 जनवरी के बाद भी जारी रहेगा।प्रधानमंत्री मोदी के आवाह्न के साथ ही अब संपूर्ण महराजगंज लोकसभा में हर मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हें स्वच्छ और सुंदर बनाया जायेगा।केद्रीय मंत्री ने ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आध्यात्म से मनुष्य को आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है और क्रोध मोह माया लोभ आदि मनोविकारों से मुक्ति मिलती है।उन्होने कहा कि अध्यात्म मानव जीवन को व्यवस्थित करने की सर्वश्रेष्ठ पद्धति है जो आनंद सुख सम्पन्नता व शान्ति प्रदान करती है।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रविकान्त पटेल सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया जिला पंचायत सदस्य अभय सिंह जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल ग्राम प्रधान प्रधान प्रतिनिधि रमेन्द्र पटेल पूर्व प्रधान अजय पटेल ओम प्रकाश पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज