
महराजगंज,भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के लिए रवाना हुए रामभक्तो को देखकर अयोध्या की धरती भक्तमय बनी हुई है।इसी उपलक्ष्य में आज मकर संक्रान्ति से 22जनवरी तक सदर ब्लॉक के दरौली ग्राम सभा में ग्राम प्रधान पति रमाकांत तथा पुजारी रामप्रसाद गिरी के सानिध्य में प्रभु राम का खंड कीर्तन का आयोजन 8दिन के लिए किया गया है।जिसमे प्रभु श्री राम के महिमा का गुणगान पद कीर्तन के साथ राम भक्त श्रद्धालु जनों के द्वारा गया जा रहा है।जो शासन के द्वारा निर्देशित भी है।आज के कार्यक्रम की शुरुआत रघुवंश सिंह, ध्रुवनरायन गुप्ता, छोटकन वर्मा,रामदास,रामबेलास,गंगा निषाद, सुभाष, रामसकल,रामप्रित वर्मा आदि सामिल रहे।इस भजन कीर्तन में और भी श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।इसके अंतिम दिन 22जनवरी को कीर्तन समापन के दिन संछिप्त भंडारे का आयोजन भी किया गया है।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज