
महाराजगंज,घुघली ब्लॉक के लक्ष्मीपुर खास के 70 वर्षीय एक किसान का जज्बा देखकर आप हैरान हो जाएंगे । टमाटर की टेक्निकल खेती करते रामकवल गुप्ता अपने खेती से जुड़ी कहानी बताते हुए कहा कि 30वर्ष की उम्र से टमाटर की खेती कर रहे हैं आज उम्र लगभग 70वर्ष हो गई है।दो एकड़ भूमि में टमाटर की खेती करते चले आ रहे हैं ।राम कवल गुप्ता बताया कि इस बार टमाटर की बीज त्रिजांता त्रिशूल कंपनी का बीज 14500में 52ग्राम लाकर दो एकड़ की खेती बैगन के साथ सह फसली खेती किया हुं।किसान अन्नदाता होता है जब अपने खेत से उन्नतिशील फसल उगता है ।उन्होंने बताया कि जब जब से हम खेती करना शुरू किए हैं तब से हमारी स्थिति काफी ठीक हो गई है ।दो एकड़ में टमाटर और बैगन की खेती लग चुकी है और पूरी खेती ऑर्गेनिक के रूप में की जाती रही है ।उन्होंने कहा कि छोटे बड़े व्यापारी खेत तक पहुंच कर हमारे द्वारा अच्छी नस्ल की उगाई गई सब्जियां ले जाकर बाजार में महंगे दाम पर बेचते हैं । गुप्ता जी ने कुछ विधियां भी बताए की टमाटर का पौधा कितने दिन में फल देता है? बीज से पौधे के निकलने के अमूमन 60 दिन बाद उस पर फल लगने शुरू हो जाते हैं। पके फलों की पहली तुड़ाई में लगभग 70 से 80 दिन लग जाते हैं। तापमान और पौधे की वैराइटी के अनुसार फल लगने की यह प्रक्रिया कम या अधिक हो सकती है।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज