
👉 अमूल्यरत्न न्यूज हिंदी राष्ट्रीय मासिक पत्रिका संवाददाता – सुमन पाण्डेय
👉 शामली रजबहे की सफाई ठीक से नहीं करने का आरोप,
डीएम से शिकायत
गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव राझड़, भाट्टू, गढ़ी अब्दुल्ला खां के पास से गुजर रहे रजबहे की सफाई में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
गांव भनेड़ा उद्दा से निकलकर कैराना तक जाने वाले रजबहे से कई गांवों के किसान अपने खेतों की सिंचाई करते हैं। समय-समय पर सिंचाई विभाग द्वारा रजबहे की साफ-सफाई भी कराई जाती है, लेकिन इस बार सिंचाई विभाग के प्राइवेट ठेकेदार द्वारा रजबहे की सफाई के दौरान लापरवाही बरती गई। रजबहे की सफाई भी नाममात्र की जा रही है, जिससे किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि रजबहा गढ़ीपुख्ता के गांव राझड से भी निकल रहा है, जहां भी ठेकेदार द्वारा सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। योगेश, रमेश पंवार, सतेन्द्र, रोहताश सिंह, खचेडू, श्रीपाल, मदन, भूषण आदि का आरोप है कि इस रजबहे से सैकड़ों गांवों के किसान अपने खेतों की सिंचाई करते हैं, लेकिन ठेकेदार की हठधर्मिता व दबंगता के चलते रजबहे की सफाई नाममात्र को की जा रही है। वहीं नियम यह है कि रजबहे की सफाई मजदूरों से कराई जाए, मगर ठेकेदार जेसीबी का सहारा ले रहा हैं, जिससे रजबहे की सफाई भी ठीक तरह से नहीं हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठीक तरह से सफाई न होने से रजबहा कई बार ओवरफ्लो हो जाता है, जिससे आसपास के गांवों में जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है। इससे ग्रामीणों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने डीएम से मामले का संज्ञान लेकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने व रजबहे की सफाई ठीक तरह से कराए जाने की मांग की है।