– हत्या के साजिस का पुलिस ने किया सफल अनावरण ।
– हत्या करने आये सुपारी किलर को पुलिस ने धर दबोच ।
– मुखबिर की सूचना पर सुपारी किलर व साजिस कर्ता को पुलिस ने धर दबोचा ।
– पुलिस के अनुसार ग्राम प्रधानी के चुनाव में चुनाव हार जाने के बाद विजेता ग्राम प्रधान कि होनी थी हत्या ।
– हारे हुवे प्रधान प्रत्यासी ने रची थी जीते हुवे प्रधान कि हत्या की साजिश ।
– तीन लाख रुपये में तय हुई थी ग्राम प्रधान के हत्या कि साजिस ।
– मुखबिर की सूचना पर हत्या की साजिश हुई नाकाम ।
– साजिस कर्ता गणेश तिवारी अपना नाम बचाने के लिये एक सप्ताह पूर्व ही चला गया था जेल में ।
– सहाबुद्दीन गैंग का सूटर बताया जा रहा है , सूटर विकास सिंह ।
– पुलिस व सूटर के बीच हुई मुठभेड़ , सूटर के पैर में लगी गोली ।
– सूटर विकास सिंह के ऊपर उत्तर प्रदेश व बिहार राज्यो में लगभग दर्जनो मुकदमे है दर्ज ।
– रामकोला थानांतर्गत प्रेमपुर रजवाहा के पास हुई थी मुठभेड़ ।