
भाटपाररानी – सरकार अवैध वसूली पर चाहे जितना अंकुश लगा ले पर रिश्वतखोर मानने को तैयार नहीं इसी क्रम मे सरकार द्वारा जनसेवा केंद्रों के माध्यम से फ्री मे आजकल एक श्रमिक पंजिकरण करवाया जा रहा है जिसके लिए कार्ड बनाने वाले को अच्छा कमिशन भी दिया जा रहा है। लेकिन डिएम के सख्त निर्देश के वावजूद भी धन उगाही करने वाले अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे गरीब लोगों से कार्ड बनाने के नाम पर भवानी छापर व आसपास के चौराहो पर पचास से सौ रुपये तक की वसुली की जा रही हैं वहीं सबकुछ जानते हुए भी अधिकारी मौन है ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर जब सरकार ने फ्री पंजीकरण कराने का निर्देश दिया है तो आखिर इसका संबंधित अधिकारी पालन क्यो नहीं करवा पा रहे कहीं ऐसा तो नहीं कि ये सब कार्य उनकी मिलिभगत से हो रहा है आखिर गरीब कबतक लुटेगा । इस संबंध में जब भाटपाररानी एसडीएम से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया ।

