
कार्यालय पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, कमिश्नेरट वाराणसी
दिनांक-26.08.2023
मोबाइल की दुकान में नकबजनी कर चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को थाना फूलपुर पुलिस नें 26 अदद मोबाइल, 01 अदद स्मार्ट वाच कुल अनुमानित कीमत लगभग 4,00,000/- रु0 (चार लाख रूपये), कगजात व घटना में प्रयुक्त टोटो वाहन को किया बरामद ।
थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 09/10.08.2023 की रात पिण्डरा मार्केट में सेंधमारी कर मोबाइल, स्मार्ट वाच व अन्य सामान सहित 25,000/-रु चोरी करनें के के सम्बन्ध में दुकान संचालक आकाश सिंह की तहरीर पर थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मु0अ0स0 0281/2023 धारा 457,380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया था ।
श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले का सफल अनावरण करने हेतु सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के नेतृत्व में थाना फूलपुर को टीम गठित कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी ।
इसी क्रम में आज दिनांक 26.08.2023 को मुखविर की सूचना पर मुकदमा उक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. अखिलेश कुमार बिंद पुत्र स्व अमरनाथ बिंद 2. कन्हैया यादव पुत्र चंद्रजीत यादव निवासीगण पिंड्राई बलरामपुर थाना फूलपुर वाराणसी 3. तेजा गौड़ पुत्र मिठाई गौड़ निवासी बेलवा महुआ थाना फूलपुर वाराणसी को कैथोली मोड के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से उक्त मुकदमें से सम्बन्धित 26 अदद मोबाईल फोन व एक अदद स्मार्ट वाच तथा घटना में प्रयुक्त रम्बा, टोटो गाड़ी को बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ विवरण –
अभियुक्तगणों नें पूछताछ के दौरान बताया कि वह लोग आकाश मोबाइल की दुकान पिण्डरा पर आते जाते थे तथा दुकान में देखे थे कि नया – नया मोबाइल रखा हुआ है।
उसके बाद तीनो मिलकर दुकान से मोबाइल चोरी करने का प्लान बनाकर 09/10.08.2023 की रात में दुकान के पीछे की दीवार को रम्बे से तोड़ कर काउंटर पर रखे मोबाइल फोन, घड़ी की चोरी कर पिट्ठू बैग में और एक झोले में रखकर तीनो खेत के रास्ते भाग गये ।
चोरी किए गए मोबाइल फोन में से 02 मोबाइल फोन तेजा व 01 मोबाइल फोन कन्हैया लेकर अपने अपने घर चले गए, बाकी मोबाइल व घड़ी लेकर अखिलेश जौनपुर चला गया।
तथा उनमें से 02 मोबाइल फोन अखिलेश अपने पास रख लिया। शेष सभी मोबाइल को आज तीनों लोग बेचने के लिए बनारस ले जा रहे थे ।
गिरफ्तार अभियुक्त व पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1. अखिलेश कुमार बिंद पुत्र स्व0 अमरनाथ बिंद निवासी पिंड्राई बलरामपुर थाना फूलपुर वाराणसी उम्र 28 वर्ष ।
मु0अ0सं0- 0281/2023 धारा- 457/380/411 भादवि0- थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
2. कन्हैया यादव पुत्र चंद्रजीत यादव निवासी ग्राम पिंडराई बलरामपुर थाना फूलपुर वाराणसी उम्र 24 वर्ष ।
मु0अ0सं0- 0281/2023 धारा- 457/380/411 भादवि0- थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
मु0अ0सं0- 0296/2023 धारा- 323,504,506 भादवि0 थाना फूलपुर कमिश्ररेट वाराणसी ।
3. तेजा गौड़ पुत्र मिठाई गौड़ निवासी बेलवा महुआ थाना फूलपुर वाराणसी उम्र 23 वर्ष ।
मु0अ0सं0- 0281/2023 धारा- 457/380/411 भादवि0- थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
मु0अ0सं0- 0296/2023 धारा- 323,504,506 भादवि0 थाना फूलपुर कमिश्ररेट वाराणसी ।
मु0अ0सं0- 0019/2023 धारा- 323,427,504,506 भादवि0 थाना फूलपुर कमिश्रेट वाराणसी ।
बरामदगी का विवरण-
1. realme 10 IMEI I.869120065818276 IMEI II. 869120065818268,
2. realme C30 IMEI I. 864652064290920 II. 864652064290912,
3. samsung galaxy A14 IMEI I. 351712240945092 II. 351936290945096,
4. samsung galaxy A14 5G IMEI I. 356163219780265 IMEI II. 359005419780263,
5. samsung galaxy AO4e IMEI I. 350191504472799 IMEI II. 350665884472792,
6. redme 12C IMEI I. 865578069638814 IMEI II. 865578069638822,
7. itel IMEI I. 357415660931345 IMEI II. 357415660931352,
8. tecno IMEI I. 358378395512401 IMEI II. 358378395512419,
9. tecno IMEI I. 359680164472488 IMEI II. 359680164472496,
10. lava LZX 407 IMEI I. 350942450537054 IMEI II. 350942450537062,
11. POCO C50 IMEI I. 868492068701168 IMEI II. 868492068701176,
12. nokia 105 कीपैड IMEI 351763136954805
13. redme 5G IMEI I. 864581059418156 IMEI II. 864581059418164,
14. oneplus CPH 2467 IMEI I. 862529064128213 IMEI II. 862529064128205,
15. oneplus CPH 2381 IMEI I. 868660068624594 IMEI II. 868660068624586,
16. oneplus CPH 2381 IMEI I. 868660069625830 IMEI II. 868660069625822,
17. oppo CPH 2495 IMEI I.864372060316138 IMEI II. 864372060316120,
18. oppo CPH 2477 IMEI I. 864690065742952 IMEI II. 864690065742945,
19. samsung galaxy A145G IMEI I. 350031475302874 IMEI II. 354805995302878,
20. realme RMX 3612 IMEI I. 864412068514613 IMEI II.864412068514605,
21. realme RMX 3710 IMEI I. 866018069709256 IMEI II. 866018069709249,
22. realme c55 IMEI I. 861589061981916 IMEI II. 861589061981908,
23. vivo Y22 IMEI I. 862807063522994 IMEI II. 862807063522986
24. realme NARZO N55 IMEI I. 861589068780535 IMEI II. 861589068780527
25. oneplus मॉडल CPH 2381 IMEI I. 869922064087294 IMEI II. 869922064087286
26. vivo कंपनी गोल्डन रंग मोबाइल
27. एक अदद काले रंग का स्मार्ट वॉच boat कंपनी
28. आधार कार्ड, चेक बुक व घटना में प्रयुक्त टोटो गाड़ी।
पुलिस टीम का विवरण-
01.थानाध्यक्ष श्री दीपक कुमार – थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
02. उ0नि0 प्रवीण कुमार मिश्र- थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
03. उ0नि0 श्री अमित यादव – थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
04. उ0नि0 श्री विवेकानन्द द्विवेदी थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
05. उ0नि0 प्रशिक्षु श्री रामसिंह यादव – थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
06. मुख्य आरक्षी श्री विश्वनाथ यादव – थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
07. मुख्य आरक्षी श्री संजय यादव – थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
08. आरक्षी श्री पुष्पेन्द्र यादव – थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
सर्विलांस टीम का विवरण-
01.मुख्य आरक्षी श्री संतोष पासवान- कमिश्नरेट वाराणसी ।
02.मुख्य आरक्षी श्री मंटू सिंह- कमिश्नरेट वाराणसी ।
03.का0 श्री मनीष सिंह
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन
कमिश्नरेट वाराणसी