
जय ज्ञान एफपीओ द्वारा अन्नदाता को मेले में जागरूक किया गया
सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील के पावन धाम विजेथुआ महावीरन में कृषि विभाग द्वारा चार दिवसीय विराट किसान मेले का आयोजन किया गया है मेले में अंतिम दिन समापन के समय जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड(FPO)जय ज्ञान नगर उनुरखा, अखण्ड नगर सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए स्टॉल लगाया गया है स्टॉल पर फेरोमन ट्रैप,स्ट्रीकी स्ट्रिप,गाय के गोबर से बने उत्पाद के साथ साथ अन्नदाता को फसलों को जंगली जानवर व छुट्टा जानवर से फसलों को बचाव के लिए झटका मशीन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई अन्य कृषि यंत्रों के माध्यम से अन्नदाता को जागरूक किया गया जहां जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड(FPO) जय ज्ञान नगर उनुरखा के डायरेक्टर व कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने मेले में आए अन्नदाता को अपने स्टॉल के माध्यम से जागरूक करते हुए अन्नदाता को तकनीकी खेती की जानकारी के साथ साथ औषधीय खेती और जैविक खेती के बारे में जानकारी देते हुए फसलों में कीट नियंत्रण के लिए एआईपीएम कल्चर के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने अन्नदाता को बताया कि किसान धान गेहूं की खेती के अलावा सब्जियों की खेती की तरफ बढ़े जिसमे किसान को कम लागत में ज्यादा मुनाफा मिलेगा मशरूम की खेती के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अन्नदाता अपने घर पर खाली पड़े रूम में मशरूम की खेती करके कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं उन्होंने बताया किसान जय ज्ञान एफपीओ से जुड़ का अपनी खेती किसानी की हर समस्या का समाधान कर सकते हैं उन्होंने बताया कि जय ज्ञान एफपीओ अन्नदाता को खेत तैयारी से लेकर तैयार फसल को बाजार में बेचने तक की सुविधा अन्नदाता को सीधे प्रदान कर रहा है ज्यादा से ज्यादा किसान जुड़े और लाभ प्राप्त करें इस मौके पर जनपद के कोने कोने से आए किसान अन्नदाता को सब्जियों की खेती से किस तरह फायदा कमाया जा सके और कम लागत और कम क्षेत्रफल में कैसे ज्यादा मुनाफा कमाया जाए जिससे अन्नदाता लाभान्वित हो सकें उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अन्नदाता को जागरूक करने के लिए यूट्यूब चैनल बनाया गया है जिसका नाम *”मिशन अन्नदाता ही जीवन”* रखा गया जहां अन्नदाता को जागरूक करने के लिए समय समय पर तकनीकी जानकारी प्रदान किया जाता रहता है उन्होंने कहा कि अन्नदाता चैनल को सब्सक्राइब कर के जानकारी प्राप्त कर सकते हैं मेले में आए मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि द्वारा जय ज्ञान एफपीओ के कार्यों की सराहना की गई और मुख्य अतिथि द्वारा जय ज्ञान एफपीओ के डायरेक्टर व कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर जनपद के कोने कोने के किसान मौजूद रहे।