👉 अमूल्यरत्न न्यूज
👉 शार्ट सर्किट से रोडवेज बस में लगी भीषण आग यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
एटा में जीटी रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रही रोडवेज बस में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। इंजन में धुंआ निकलने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।यात्रियों ने जान बचाने के लिए बस से छलांग लगाना शुरू कर दिया।
वहीं चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस में रखे अग्निशमन सिलिंडर से आग पर काबू पा लिया। फर्रुखाबाद डिपो की बस को चालक अवधेश कुमार दिल्ली से लेकर लौट रहा था।
बस स्टैंड पर बस के पहुंचते ही इंजन में तेजी से धुएं का गुबार निकलने लगा। इसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
यात्रियों ने जान बचाने के लिए बस से छलांग लगाना शुरू कर दिया। सूझबूझ का परिचय दिया और यात्रियों को बिना हड़बड़ाहट बस से उतरने के लिए कहा। चालक ने अग्निशमन सिलिंडर और आसपास के लोगों ने मिट्टी व पानी का प्रयोग कर आग को बुझाया।
एआरएम राजेश यादव ने बताया कि चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा बचा है। शार्ट सर्किट से डीजल पाइप फट गया और इंजन में आग लग गई। बस दिल्ली से फर्रुखाबाद के लिए 54 यात्रियों को लेकर जा रही थी, जिन्हें अन्य बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। दुर्घटनाग्रस्त बस की मरम्मत डिपो में कराई गई है

