👉 अमूल्यरत्न न्यूज
👉 आगरा में घूमता मिला नूरपुर से लापता ब्रिटिश नागरिक पुलिस ने ली राहत की सांस दूतावास को भेजा जा चुका था संदेश
बिजनौर। जनपद के नूरपुर से अचानक लापता हुआ ब्रिटिश नागरिक आगरा में घूमता मिला है।
जिस पर बिजनौर पुलिस ने राहत की सांस ली।
दरअसल यह मामला ब्रिटिश दूतावास और विदेश मंत्रालय तक पहुंच चुका था,
जिसे लेकर प्रदेशभर में पुलिस सक्रिय थी।
कस्बा नूरपुर में छह फरवरी को ब्रिटिश नागरिक श्याम इंड्रिच बटुक लापता हो गए थे।
सूचना मिली थी कि बटुक ऋषिकेश से राजीव शर्मा निवासी ऋषिकेश की टैक्सी में सवार होकर लखनऊ के लिए निकले थे।
नूरपुर कस्बे में एक पेट्रोल पंप के पास ब्रिटिश नागरिक टैक्सी रुकवा कर खाना खाने के लिए कस्बे की तरफ चले गए और वापस टैक्सी के पास नहीं लौटे।
जिसके बाद थाना नूरपुर में गुमशुदगी दर्ज की गई।
जांच एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सामने आया कि यह विदेशी नागरिक खुद ही टैक्सी को छोड़कर गया और कस्बे में घूमने लगा। इसके बाद पुलिस ने ढूंढने के तमाम प्रयास किए। बाद में ब्रिटिश दूतावास और विदेश मंत्रालय को भी सूचना भेजी गई।
अब शुक्रवार को विदेशी नागरिक आगरा के थाना पर्यटन में विचरण करता हुआ मिला। जिस पर बिजनौर पुलिस ने राहत की सांस ली। आगरा में ही इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है।

