👉 पति एवं भाई ने मिलकर की पूर्व पति की हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
👉 रामपुर मनिहारान सहारनपुर
थाना रामपुर मनिहारान में 22 तारीख को फुरकान चुनेटी गाडा थाना रामपुर मनिहारान की हत्या का किया सनसनीखेज खुलासा
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर थानाध्यक्ष रामपुर मनिहारान के द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर सालिम व ईशा मोहम्मद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पूछताछ में मुख्य अभियुक्त सालिम ने बताया कि गुलशाना ने 8 साल पहले फुरकान से भाग कर शादी कर ली थी उसके बाद उसने फुरकान को तलाक दे दिया था और सालिम के साथ शादी कर ली थी लेकिन कुछ दिन पहले वह फिर फुरकान के साथ रहने लगी थी जिस वजह से गुलशाना के भाई ईशा नाराज है और उन्होंने सालिम के साथ मिलकर फुरकान को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और 22 तारीख की रात फुरकान की गला रेत कर हत्या कर दी
👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 शिवम् राज गोरखपुरी

