👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 मध्यप्रदेश राज्य
इंदौर से छतरपुर जा रही गोल्डन ट्रेवल्स की बस घाट पर पलटी 4 की मौके पर मौत 35 घायल
इंदौर से छतरपुर जा रही गोल्डन ट्रेवल्स की एक बस शनिवार सुबह सागर जिले के शाहगढ़ इलाके में छानबीला थाना क्षेत्र के निवार घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई है।
इंदौर से छतरपुर जा रही गोल्डन ट्रेवल्स की बस घाट पर पलटी, 4 की मौके पर मौत, 35 घायल
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार इंदौर-छतरपुर गोल्डन ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 16 1286 छतरपुर जाते समय सुबह करीब 6 बजे के आसपास छानबीला के निवार घाट के मोड़ पर पलट गई। जब हादसा हुआ तब बस में सवार यात्री गहरी नींद में सो रहे थे।
बस पलटने से बस के अंदर चीख पुकार मच गई।
हादसा होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, प्रशासन और एंबुलेंस के स्टाफ ने मड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बस से बाहर निकाला।
पुलिस के बताए अनुसार शुरुआत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हुई थी, अस्पताल पहुंचते-पहुंचते मृतकों की संख्या 4 बताई जा रही है।
इनके अलावा 3 दर्जन से अधिक यात्री घायल हैं।
जेसीबी-हाइड्रा मशीन से उठाई बस, कटर से काटी चादर
बस को उठाने के लिए प्रशासन को जेसीबी और हाइड्रा मशीनें मौके पर बुलानी पड़ी। बड़ी ही मशक्कत के बाद बस को सीधा किया गया। इधर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए बस की बॉडी को काटना पड़ा, तब घायल यात्रियों का रेस्क्यू किया जा सका। बस में जिन चार लोगों की मृत्यु हुई है, फिलहाल तक उनकी पहचान नहीं हो सकी थी।

