झारखंड HC ने आशीर्वाद टावर में हुई घटना पर लिया संज्ञान, 2 फरवरी को सुनवाई
झारखंड हाई कोर्ट ने धनबाद के आशीर्वाद टावर में हुए अग्निकांड के मामले पर संज्ञान लिया है. कोर्ट इस मामले की सुनवाई 2 फरवरी को करेगा. यह सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह और जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ में होगी. अग्निकांड के इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई है.
दरअसल, बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के आशीर्वाद टावर में कल देर शाम आग लग गई थी. इसमे 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग झुलस गए थे. मरने वालों में 11 महिला और 3 बच्चे समेत 15 लोग शामिल हैं. अपार्टमेंट के जिस फ्लैट में आग लगी थी, उसकी बालकनी से कई लोग लटकते हुए भी नजर आए थे.
जानकारी के मुताबिक, जिस अपार्टमेंट में आग लगी थी, उसमें रहने वाले सुबोध श्रीवास्तव की बेटी की शादी थी. विवाह समारोह में भाग लेने के लिए बाहर से रिश्तेदार भी आए थे. परिवार समेत अपार्टमेंट के लोग शादी की तैयारी में लगे हुए थे. इसी दौरान एक चिंगारी ने इतना विकराल रूप ले लिया कि अपार्टमेंट भीषण आग की चपेट में आ गई.

