
👉
👉 आईआईए की मांग पर उत्तर प्रदेश में मंडी शुल्क समाप्त
आपको जानकर हर्ष होगा 3 नवंबर 2022 को आईआईए द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष आईआईए द्वारा अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से प्रदेश के उद्योगों एवं किसानों के हित में उद्योगों द्वारा खरीदे जाने वाले कृषि उत्पाद पर मंडी शुल्क समाप्त करने की मांग की थी।
इस पर मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में आश्वासन दिया था कि आईआईए की इस मांग पर अवश्य विचार किया जाएगा।
ज्ञात हुआ है कि आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में मंडी शुल्क को समाप्त करने का निर्णय ले लिया गया है।
इस निर्णय से जहां एक और उत्तर प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां प्रतिस्पर्धा में टिक सकेंगी वहीं प्रदेश के किसानों को भी अपनी उपज के अच्छे दाम मिलेंगे।
आइए आइए इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री एवं उनके कैबिनेट के सभी मंत्रियों का आभार प्रकट करता है और आशा करता है कि आने वाले दिनों में इस प्रकार के और निर्णय उद्योग हित में लिए जाएंगे।
दिनेश गोयल महासचिव आईआईए