
👉 अमूल्यरत्न न्यूज
👉 सड़क सुरक्षा जागरूकता महा के अंतर्गत शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में यातायात नियमों का पालन करने हेतु छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई
👉 गंगोह सहारनपुर
शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 5 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक चल रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता के अंतर्गत सड़क सुरक्षा नियमों व सावधानियों के पालन हेतु विश्वविद्यालय के सेमिनार हाल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम ऑफलाइन ऑनलाइन कार्यक्रम कराए जा रहे हैं जैसे जागरूकता रैली सड़क सुरक्षा संबंधित सगोष्टी क्विज प्रतियोगिता पोस्टर मेकिंग आदि
आज के कार्यक्रम में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ लॉ एंड कस्टी ट्यूशल स्टडीज विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के शिक्षकगण व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पूरे विधि विधान से शिक्षा विभाग के डीन हेड प्रोफेसर डॉ प्रशांत कुमार ने यातायात सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करते हुए सभी को नियमों का पालन करने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने हेतु शपथ ग्रहण कराई जिसके पीछे एकमात्र उद्देश्य यह है कि बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाया जा सके इसके लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके सभी शिक्षकगण वे छात्र छात्राओं ने शपथ ग्रहण करते हुए स्वयं से वचन लिया कि हम सब सड़क के नियमों ट्रैफिक के दौरान सीट बेल्ट लगाने तथा हेलमेट लगाने वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात ना करना सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा और रहूंगी
👉 इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रोफेसर रंजीत सिंह ने अपने शुभकामना संदेश में कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी और देश में प्रतिदिन हो रहे सड़क हादसे में अनेक युवा दुर्घटना ग्रस्त हो जाते हैं जिसको लेकर समाज में सरकार दोनों चिंतित है इस तरह के प्रयास से इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सकता है और उनके उपाय हेतु पूर्व प्रयास किए जा सकते हैं
👉 कार्यक्रम में स्कूल ऑफ लॉ एंड इंस्टीट्यूशंस स्टडीज विभाग के दिन हेड प्रोफेसर डॉक्टर प्रीतम सिंह पंवार डॉक्टर गुंजन अग्रवाल डॉ उस्मान खान आदित्य तोमर रविकांत दीक्षित करुणा अग्रवाल बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे