
👉 अमूल्यरत्न न्यूज
👉 नकुड़ उपजिलाधिकारी रम्या आर ज्वाईट मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में विकास खण्ड नकुड़ के सभागार में बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं कार्यक्रम का आयोजन किया गया
👉 नकुड सहारनपुर
नकुड़ उप जिलाधिकारी द्वारा बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं पर जोर देने के साथ-साथ समाज में जन्म पूर्व लिंग पहचान के आधार पर हो रही भ्रूण हत्या को रोकने के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी, सरसावा नकुड़ गंगोह की आगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा विभागीय स्टॉल लगाये गये, जिसमें पुष्टाहार से बने व्यंजनों की प्रदर्शनी, मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहीं उपजिलाधिकारी, नकुड़ द्वारा कार्यक्रम में पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं कार्यक्रम में विकास खण्ड सरसावा, से 02 परिवारों व विकास खण्ड नकुड़ से 03 परिवारों को कन्या संतान रखने हेतु को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही कार्यक्रम में समाज में शिक्षा के क्षेत्र में खेल-कूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 07 बालिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आयें सभी सदस्यों को समाज में महिलाओं की सुरक्षा, समान अधिकार समान प्यार, शिक्षा एवं सम्मान के लिए शपथ दिलाते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में सुश्री अर्चना बाल विकास परियोजना अधिकारी सरसावा, श्रीमति कमरजहां त्यागी, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी, नकुड़ व श्री कुसुमलता, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी, गंगोह श्रीमति शोभा शर्मा, मुख्य सेविका, श्रीमति धर्मावती व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।