
आवास सूची में अपात्रों की बल्ले बल्ले , पात्रों का नाम गायब
भ्रष्ट ग्रामपंचायत अधिकारियों व प्रधानों पर बीडीओ मेहरबान
बल्दीराय/सुल्तानपुर
भ्रष्टाचार को आदर्श मान चुके ग्रामप्रधानों व सेक्रेटरी की जोड़ी ने ,आवास के पात्रता सूची में चहेतों व प्रभावशाली लोगों को रखने एवम आवास पात्र लोगों के नाम न रखने की कसम खा रखी है। जिसका नतीजा है कि बल्दीराय व धनपतगंज वि०खँ०में आवास बेवसाइट की सूची में अपात्रों के भरमार है । जो कि शासन के मंशा के विपरीत है ।
आवासीय गड़बड़ी व घोटाला ब्लाक के नाम से चर्चित धनपतगंज वि०खँ० के ,मनमानी कर्मचारियों ने अवैध धन कमाने की चाहत में , शासन की मनशा के विपरीत , अपात्रों को आवासीय सूची में डाला है ।और तो और ग्राम सभाओं के सैकड़ों पात्र लोगों को आवासीय सूची से बाहर रखा गया है । आवासीय बेवसाइट इसलिए लॉक्ड रखी जाती है कि जिससे सूची में की गयी धांधली /फर्जीवाड़ा लोगों की जानकारी से दूर रहे । लगभग यही स्थिति विकासखण्ड बल्दीराय की भी है उच्चस्तरीय जिम्मेदारों के मौनस्थिति भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा दे रहे हैं ।
ग्राम प्रधानों व सेक्रेटरी की संलिप्तता के चलते ,पात्र लोग आवास सुविधा से वंचित हैं और वे विकासखण्ड व जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगाकर थक हार जाते हैं ।उच्चाधिकारियों के आंखों में धूल झोंककर , यही जिम्मेदार शासन की छीछालेदर करवाकर, छवि को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं ।
देखा जाय तो धनपतगंज के अमऊजासरपुर, रसहरा ,फत्तेपुर ,जज्जौर ,जूडापट्टी ,पीरोसरैया ,रामनगर ,बरासिन , मझवारा ,लखनेपुर ,बरासिन ,इटवामलनापुर ,सरैयामाफी ,टीकर ,तथा बल्दीराय ब्लाक के रैंचा , मऊ ,बघौना ,चकशिवपुर ,शैनी ,अलियाबाद ,बल्दीराय ,सुखबड़ेरी , भखरी , माफ़ियात ,जगदीशपुर गांवों में आवासीय सूची में जमकर धांधली हुई है । तिरहूँति ग्रामसभा के पूरे हितलाल में अनारकली ,राकेश रामावती ,धनपता ,राधेश्याम ,राजेश आदि पात्र लोगों को आवासीय सुविधा से वंचित रखा गया है ।जोकि बानगी भर हैं ।