*महराजगंज:पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर रेंज व पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के आदेश अनुसार सीओ सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में पुरंदरपुर थाना परिसर में किया गया वादी संवाद दिवस का आयोजन* महराजगंज जनपद- के पुरंदरपुर थाना पर आज पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर रेंज व पुलिस अधीक्षक जनपद महाराजगंज के आदेश के अनुपालन में प्रत्येक बुधवार को आयोजित होने वाला वादी संवाद दिवस आज थाना पुरंदरपुर में क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में आयोजित किया गया क्षेत्राधिकारी द्वारा संपत्ति संबंधी शरीर संबंधी व अपहरण संबंधी लंबित मुकदमों के वादी से वार्ता की गई तथा उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया जिन प्रकरणों में कार्यवाही शेष थी । उनमें लंबित कार्रवाई शीघ्र कराने हेतु विवेचकों को निर्देशित किया गया वादी संवाद दिवस का मुख्य उद्देश मुकदमों के वादी को उनके दरवाजे पर न्याय दिलाना है वादी मुकदमा विधिक ज्ञान के अभाव में तथा कभी पुलिस की निष्क्रियता के अभाव में मुख्यालय में प्रार्थना पत्र लेकर जाते थे जिससे उनका धन व समय की बर्बादी होती थी धन व समय की बर्बादी को रोकने के लिए तथा वादी की संतुष्टि के लिए वादी को उसके अपने थाने में ही उसकी समस्याओं का समाधान किया गया।
*रिपोर्ट रोहित जायसवाल*

