*डॉक्टर ने किया महिला मरीज से अश्लील हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अमूल्यरत्न न्यूज गोरखपुर*
*गोरखपुर*/स्थानीय उपनगर कौड़ीराम के सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज प्रांगण के उत्तर साइड में रेशम दीप ईएनटी क्लिनिक के डॉक्टर गणेश गौड ने अपने महिला मरीज के साथ अश्लील हरकत की। महिला ने जब इसकी जानकारी स्थानीय व अगल-बगल के लोगों को व अन्य राहगीरों को दिया तो मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डॉक्टर की धुनाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया। बता दें कि इसके पहले भी डॉक्टर एक महिला के साथ अश्लील करते हुए पकड़ा गया था जिसमें उसे जेल भेजा गया था। बता दें कि तथाकथित डॉक्टर अपने आप को राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बताता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गगहा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला कौड़ीराम में रहने वाली अपने बहन के साथ रेशम दीप ईएनटी क्लीनिक पर अपने कान का इलाज कराने गई थी जहां पर डॉक्टर ने उसकी बहन को चेंबर से बाहर करने के बाद महिला से अश्लील प्रश्न पूछना शुरू किया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो वह महिला के साथ छेड़खानी करने लगा ।महिला ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने उसके साथ जबरदस्ती करने का भी प्रयास किया था लेकिन वह शोर मचाते हुए बाहर भागी जिससे उसकी इज्जत बची । वहीं पीड़ित के बहनोई ने जब डॉक्टर को पकड़ने का प्रयास किया तो डॉक्टर ने उसके सर पर ईट से प्रहार कर दिया था जिससे उसका सर भी फट गया है जिसकी तहरीर स्थानीय थाने पर दी जा चुकी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लेकर जांच कर रही है।

