*महराजगंज:14 वर्षीय नाबालिक बालक को नकली पिस्टल लेकर वीडियो बना कर वायरल करना पड़ा बडा महंगा-सीओ फरेंदा सुनील दत्त दुबे*
महराजगंज जनपद– के थाना बृजमनगंज क्षेत्र के अंतर्गत एक 14 बर्षीय नाबालिग बच्चे ने अपना शौक पूरा करने के लिए नकली पिस्टल लगाकर अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्य करते हुए इस नकली पिस्टल को बरामद कर लिया विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आप आपको बताते चलें कि अगर पुलिस को 14 वर्ष नाबालिक बच्चे के हाथ में नकली पिस्टल देखकर विधित कार्यवाही में जुट गए तो जो कंपनियां इसे बनाती हैं क्या उच्च अधिकारियों के संज्ञान में नहीं है। उच्च अधिकारियों को और शासन प्रशासन को उस कंपनियों पर तत्परता दिखाते हुए नकली पिस्टल बनाने वाली कंपनियों को रोक लगा देना चाहिए। ना नकली पिस्टल बनेगा ने ही वीडियो बच्चे वायरल बनाकर करेंगे अगर ऐसा शासन-प्रशासन करती है। तो एक सराहनीय पहल रहेगा अगर जो कंपनियां नकली पिस्टल बनाती है। क्या शासन प्रशासन के संज्ञान में नहीं है। अगर नकली पिस्टल कंपनियां बनाती है तो जिम्मेदार कौन? जिम्मेदार है मौन?
*रिपोर्ट रोहित जायसवाल*