आज सेवरही नगर में गन्ना लदे वाहन से हो रहे जाम को लेकर व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल द्वारा एसओ सेवरही संजय कुमार जी को ज्ञापन देकर नगर में हो रहे समस्या को लेकर जानकारी दी। जिसको संज्ञान लेते हुए तत्तकाल मौके से ही एसओ सेवरही संजय कुमार द्वारा सुगर फैक्ट्री के कर्मचारी फैक्ट्री मैनेजर जसवंत सिंह बघेल व गन्ना प्रबंधक पीएन शाही को बुलाए और वार्ता सुरु हुई वार्ता के दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष पप्पू जायसवाल ने नगर में हो रहे जाम को समस्या को लेकर चर्चा की जिसको लेकर व्यापारियों में काफी आक्रोश है इसका तत्काल निदान दिलाने का काम करे जिस पर फैक्ट्री मैनेजर जसवंत सिंह बघेल द्वारा दो दिन के मौका मांगे हैं जिससे नगर में जाम का समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी वहीं व्यापार मंडल के प्रांतिय संगठन मंत्री ने कहा की बाई पास रोड बनने के बाद भी नगर में गाडी चले आ रहे हैं इसका भी निदान कराए जाएं तो गन्ना प्रबंधक पीएन शाही द्वारा पचीस कर्मचारी लगाने की बात कहे है और बाई पास गाडी भिजवाने की बात मानी वही पुर्व केन युनियन के चैयरमेन बासदेव रौनियार जी ने कहा कि गन्ना डाइरेक्ट सेंटर से लद कर आने के बजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है पर्ची हिसाब से निकाला जाए । वार्ता सफल रहा जाम के समस्या दो दिन में ख़त्म होने की बात पर व्यापारी नेता एसओ सेवरही संजय कुमार जी को धन्यवाद दिया । इस मौके पर उपस्थित पुर्वांचल व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू जायसवाल उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री अमर नाथ गुप्ता जी केन युनियन के पुर्व चेयरमैन बासदेव रौनियार जी अखिल भारतीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुकदेव रौनियार जी व्यापारी नेता छोटे लाल गुप्ता जी समाजसेवी त्रिलोकी गुप्ता जी काशीनाथ जायसवाल जी रहे।,,,ब्यूरो रिपोर्ट,, अमूल्य रत्न न्यूज कुशीनगर