बाबागंज/प्रतापगढ़
डिजिटल एक्सरे का हुआ शुभारंभ
अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता – राकेश कुमार गुप्ता
हीरागंज में क्षेत्र के ख्याति प्राप्त कथावाचक बालशुक देवव्रत महराज और भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह पप्पन ने फीता काटकर किया डिजिटल एक्सरे लैब का उदघाटन।
हीरागंज बाजार में कुंडा रोड पर तिवारी मार्केट में हुआ डिजिटल एक्सरे लैब का शुभारंभ।
क्षेत्र के चोटिल लोगों को डिजिटल एक्सरे के लिए नही लगाना होगा अब तहसील, जिला और मंडल मुख्यालय का चक्कर।
ओम डिजिटल एक्सरे के संस्थापक ओम पांडेय ने बताया कि बहुत ही किफायती दर पर होगा चोटिल लोगों का एक्सरे ,स्थानीय लोगों की सहूलियत और उनकी मांग पर खोली गई है क्षेत्र में डिजिटल एक्सरे लैब।
इस दौरान रामू पांडेय, काशी राणा, लोकेश त्रिपाठी, संदीप मिश्र, रूपेंद्र शुक्ला, देवी शरण मिश्र, प्रधान संघ अध्यक्ष ओम आनंद द्विवेदी, प्रधान मोहम्मदपुर सुहाग सुनील द्विवेदी, पप्पू अमर कुमार तिवारी , आलोक त्रिपाठी, ओम पांडे डॉ रवि द्विवेदी, बुद्धि धर प्रबंधक विनय धर द्विवेदी , नितेश राज पांडे, दिवाकर तिवारी, सत्यम पांडे पुनीत तिवारी, दीपेंद्र ओझा, सोनू पांडे, मोनू पांडे,संदीप त्रिपाठी ,अजय मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

