
ऐसा बिल्कुल नहीं है कि पीछे से धक्का लगाने वाला शख्स हाथी को ट्रक में चढ़ा सकता है,
लेकिन सिर्फ इतने से ही हाथी को एहसास है कि मेरे पीछे कोई है, जो मेरी मदद कर रहा है, और इसी एहसास के सहारे हाथी ट्रक में चढ़ जाएगा ।
कभी कभी हमें भी ऐसे ही हल्के से सहारे की जरूरत होती है ।
अतः एक दूसरे की सहायता करते रहिए ।
ये आपसी सहयोग एक दूसरे में आत्मविश्वास भरता है,
और आत्मविश्वास से भरा व्यक्ति जीवन की हर कठिनाई पार कर सकता है ।
इसलिए सहारा बहुत बड़ी चीज होती है ।
जीवन मे एक दूसरे को सहारा देते रहिए ।
🙏🙏Jai Shree Ram 🚩
*लेख – शिवम् राज गोरखपुरी*