ग्राम प्रधान ने अपने रिश्तेदारों ,पत्नी ,चाचा सबके खाते में भेज डाला था मनरेगा का पैसा, फिर से होगी कार्यवाही
महराजगंज,जिले में हुए भ्रष्टाचार में गजब का खेल,रिश्तेदारों के खाते में भेजी जा रही थी मनरेगा मजदूरी ,मुख्यविकास अधिकारी के आदेश के बावजूद भी नहीं हुआ मुकदमा दर्ज ।महराजगंज जिले के निचलौल ब्लॉक का मामला पैकौली कला के पूर्व प्रधान ने हड़प लिए थे जनता के हक के लाखों रुपए ।
महाराजगंज आज जिले के जिला अधिकारी को एक शिकायत और जांच की गई रिपोर्ट देते हुए निचलौल ब्लॉक के पैकौली कला निवासी रितेश पांडे ने जिला अधिकारी को बताया कि ग्राम सभा के पूर्व ग्राम प्रधान अरविंद कुमार मिश्र उर्फ बबलू मिश्रा ने ग्रामीणों के मनरेगा जॉब कार्ड में नाम तो मजदूरों का लिखा लेकिन खाते में अपने रिश्तेदारों ,चाचा ,पत्नी ,भतीजे ही नहीं बल्कि खुद के भी खाते में ही नहीं बल्कि वो रिश्तेदार जो दूर दूर रहते थे उनके भी खाते में सरकार और जनता का पैसा डकार लिया।और भ्रष्टाचार की एक और सूरत तो देखिए की इस मामले में कंप्यूटर ऑपरेटर,ग्राम विकास अधिकारी और कई कर्मचारियोंके खिलाफ जांच भी हुई थी लेकिन मैनेजमेंट का गजब का खेल प्रधान और मिले हुए कर्मचारियों को सफेदपोश कर दिया । ऐसे में बात जब इतने बड़े भ्रष्टाचार की आई तो मामला ग्राम सभा की जनता के संज्ञान में आया और भ्रष्टाचार का पोल खुला और उसकी शिकायत 2020 में ही जिले के जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से की गई । मामले को जब उस समय जिले में रहे मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने जांच करवा कर मुकदमा करवाने का आदेश दिया। प्रधान जी ने उस समय भी लीपापोती करने का भरपूर प्रयास किया लेकिन सख्ती की वजह से इस मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज ना करके बस खानापूर्ति कर दी गई।बल्कि आदेश यह था की मुकदमा दर्ज किया जाए और मामले में जांच करके सरकार और जनता के लूटे गए पैसों की वसूली भी की जाए । मामले को जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने संज्ञान में लेते हुए दोषियों के खिलाफ फिर से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

