
लड़की की जहरखुरानी के साथ किया गया भयावह कांड
गोरखपुर – ।कल जंगल कौड़िया में हुए नरसंहार व मानवता को तार तार करने वाली घटना ने सबको जंकझोर कर रख दिया। और पीड़ित के साथ पांच लोगो द्वारा किया गया जघन अपराध ,जिसके उपरांत उसे उन पांचों ने जहर खिलाने के बाद गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया।
लड़की को अधमरा छोड़ अभियुक्त वहां से भाग निकले पर लड़की की सांसे चल रही थी व सुबह वह किसी तरह अपने ग्राम सभा पहुंची।उसे उस हालत में देखते हुए पूरा गांव जुट गया व आनन फानन में मासूम को मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया ग्रामीण वासियों ने।
जिसमे लड़की द्वारा वीडिओ बयान में साफ स्पष्ठ है कि मरने से पहले उसने अपना जो बयान दिया उसमे जहर खुरानी के साथ हुआ निर्मम घटना व अभियुक्तों के नाम की पूरी जानकारी भी दी।
पर चिलुआताल थाने पर उक्त दिन मारपीट छिटपुट धाराओ को लगाते हुए कार्यवाही का आश्वासन मात्र दिया गया।
पर आज भोर में 5 बजे उस मासूम का देहांत हो गया। और पोस्टमार्टम के उपरांत शाम परिजन व गाँव वालों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी । जिसमे थानाध्यक्ष चिलुआताल द्वारा मात्र सेक्शन 304 की बढ़ोतरी किया गया।
वर्तमान समय मे जंगल कौड़िया में परिजन सहित पूरे गाँव वालों द्वारा थानाध्यक्ष के खिलाफ व अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर मोर्चा खोल दिया गया है जिसमे सैकड़ो की संख्या में गाँव वालों सड़क पर उतर आए है।
पर प्रशासन अभी मौन जबकि घटना की जानकारी कल से ही समस्त लोगों को है।
जहर खुरानी सहित हत्या नही लगाया गया चिलुआताल थानाध्यक्ष द्वारा जबकि बयान साफ है।