नो बैग के दिन छात्रों में क्विज प्रतियोगिता व मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
-
महराजगंज,

पनियरा क्षेत्रांतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार क्षेत्र पनियरा महराजगंज पर आज नो बैग डे के दिन छात्रों में क्वीज प्रतियोगिता करवाई गई बाद दोपहर छात्रों के बीच मेंहदी रचाओं प्रतियोगिता आयोजित कराई गई,
जिसमें अधिकतर छात्रों ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता की विशेषता यह रही कि बच्चे मेंहदी अपने ही हाथ पर रचना था इसके लिए समय मात्र एक घंटे का था ,
प्रत्येक कक्षा का मूल्यांकन कार्य………….
प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल ,
कैलाश गुप्त सहायक अध्यापक द्वारा किया गया ,
बच्चों का मूल्यांकन करते समय एक दिक्कत यह आ रही थी कि बच्चे एक से बढ़कर एक हुनर दिखाएं हु थे
फिर भी मूल्यांकन कार्य तो करना ही था इस प्रतियोगिता में कक्षा 6,7,व 8 से क्रमशः …….
शिवकुमारी ,
शिवांशी व शिल्पा प्रथम ,
पल्लवी ,
मुंजा व ज्योति द्वितीय तथा प्रीति यादव ,
मुन्नी व रोशनी तृतीय स्थान पर रहे साथ ही साथ कुलदीप गौतम ,
अनूप राज व अजीत कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।

