
*कर्मचारियों की कमी से नहीं निकल पा रही नकल*
*अमूल्य रत्न न्यूज़ संवाददाता गोरखपुर की रिपोर्ट*
*गोरखपुर*/निबंध कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में कर्मचारियों की कमी के कारण करीब 1 महीने से बैनामा अभिलेखों की नकल जारी होने का काम प्रभावित हो गया है।
आवेदन आने के 2 या 3 दिन बाद रजिस्ट्री कार्यालय से कोई एक कर्मचारी अभिलेखागार जाकर नकल तैयार कर रहा है ।घर बनवाने के लिए बैंक से ऋण की जरूरत है या किसी व्यवसाय के लिए हैसियत प्रमाण पत्र बनवाना हो सभी काम प्रभावित हो गए हैं, लोग अधिवक्ताओं के यहां चक्कर लगा रहे हैं लेकिन नकल नहीं मिल पा रही है निबंध विभाग के डीआईजी केवी पांडे ने बताया कि इस संबंध में महानिरीक्षक स्टांप पत्र को लिखकर अवगत कराया गया है जल्द ही कर्मचारियों की व्यवस्था करने की अपील की गई है।