
अपने ग्राम पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी लगाने का कार्य करें ग्राम प्रधान- एडीजी जोन
गोरखपुर।पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित ग्राम प्रधानों के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने प्रतिभाग किया । उपस्थित ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए एडीजी ने बीपीओ सिस्टम के संबंध में जानकारी साझा की तथा यह जानने का प्रयास किया कि उनके क्षेत्र के वीट पुलिस अधिकारी ने उनसे संपर्क किया है या नहीं और वह उसको जानते हैं या नहीं । साथ ही बीपीओ द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप के संबंध में भी जानकारी ली । ग्राम चौकीदारों की भूमिका के संबंध में वार्ता करते हुए एडीजी ने थाने के अपराध नियंत्रण में उनकी भूमिका को रेखांकित करते हुए उनके मनोबल को ऊंचा रखने पर जोर दिया । अवैध शस्त्रों की बरामदगी के संबंध में पुलिस द्वारा चलाए रहे ” ऑपरेशन तमंचा ” के संबंध में एडीजी ने ग्राम प्रधानों से अपील की कि वे पुलिस को इस संबंध सहयोग दें और अवैध शस्त्र धारण करने वाले और अवैध शस्त्र उपलब्ध कराने वाले स्रोतों के संबंध में पुलिस की गोपनीय सूचना दें ताकि आपराधिक तत्वों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके । साथ ही जुआ शराब आदि आपराधिक कार्यों की सूचना देने हेतु प्रोत्साहित किया । अपर पुलिस महानिदेशक ने ग्राम प्रधानों को अपनी ग्राम सभा में ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपराधियों की पहचान करने में सीसीटीवी कैमरे की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो गई है । अपनी ग्राम सभा ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगवाने के संबंध में उन्होंने गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम हाटा बुजूर्ग के प्रधान की प्रशंसा की भूमि विवादों के निस्तारण के संबंध में एडीजी महोदय ने सभी ग्राम प्रधानों से अपील किया कि थाने पर लगने वाले समाधान दिवस के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा भूमि विवादों का निस्तारण कराने में पुलिस का सहयोग करें । जिला प्रशासन को सुझाव दिया कि गांव के विवादों को ग्राम स्तर पर ही सुलझा लेने के उद्देश्य से एक ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिसके तहत रोस्टर के अनुसार निर्धारित दिन और समय पर समस्त विभागों के संबंधित अधिकारी गांव में मौजूद रहें जिससे कि ग्रामीणों को ज्यादा भागदौड़ ना करनी पड़े और विवादों को मौके पर ही निस्तारित किया जा सके इससे विवादों में कमी आएगी और कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी मदद मिलेगी। इस दौरान जिलाधिकारी विजय किरन आनंद सीडीओ इंद्रजीत सिंह डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह जिला पूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।