
नही हो पा रही वरासत नही बन पा रहे विद्यार्थियो के प्रमाण पत्र
महराजगंज,सदर तहसील अंतर्गत अगया,सेमरा राजा,दरौली,भिसवां की हल्का छोटेलाल चौधरी का कार्यकाल समाप्त हाने के बाद हल्का लेखपाल तृप्ति पांडेय को चार्ज मिल गया।कुछ समय बाद तृप्ति पाण्डे प्रसुतावकास में छुट्टी ले लिए।प्रशासन अपने कार्यो पर नजर रखते हुए तृप्ति पांडेय की जगह दूसरे महिला लेखपाल को स्थाई रूप ने नियुक्त कर कार्यभार सौप दिया।अब बात आती है किसान व विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़ की बात,सेवा निवृत्त लेखपाल अपनी आई डी बन्द करवा दिया,लेकिन नियुक्त लेखपाल तृप्ति पाण्डे का भी स्थानांतरण हो गया लेकिन लेखपाल तृप्ति पांडेय ने अपनी नेट वर्किंग आई डी बन्द नही कराई जिसकी बजह से 5-6महीने की किसानो की वरासत रुकी हुई है,साथ ही साथ विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र बनने में बाधा उत्तपन्न हो रहा है।सबसे अहम बात यह है कि नेटवर्किंग से बात भी करती हैं।जिस वजह से कई छात्रों के प्रमाण पत्र न मिलने के कारण फार्म अप्लाई तथा परीक्षा से बंचित होना पड़ गया। पांडेय के इस कारनामे से किसान व छात्र दोनो की काफी छति हुई है।इस अनुपूरक छति पर प्रशासन की नजर नही पड़ रही है।छात्रों के इस जिंदगी के साथ खिलवाड़ का दोषी तृप्ति पांडे ही तो है।