
*बरगदवा पुलिस चौकी प्रभारी संदीप कुमार चौधरी ने क्षेत्र में किया पैदल गस्त*
*बरगदवा पुलिस चौकी प्रभारी ने आम जनमानस से बातचीत कर सुरक्षा का दिया भरोसा*
*गोरखपुर*/आम जनमानस में पुलिस सुरक्षा का अहसास करवाने और जनता के बीच पुलिस की मौजूदगी दर्ज करवाने के उद्देश्य से एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा के निर्देश पर चिलुआताल थाना अंतर्गत बरगदवा पुलिस चौकी प्रभारी संदीप कुमार चौधरी ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त कर आम जनमानस में सुरक्षा का भरोसा दिलाया चौकी प्रभारी बरगदवा ने आम जनमानस के बीच पुलिस की मौजूदगी और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था का अहसास करवाया गया। पैदल गस्त के दौरान भीड़ भाड़ वाली जगहों पर पहुच कर दुकानदारों व्यापरियों से बातचीत किया उन्होंने बातचीत के दौरान व्यपारियो और दुकानदारों से कहा की किसी भी प्रकार की समस्या होने पर फौरन पुलिस से संपर्क करे पुलिस आपकी सेवा में चौबीस घंटे मौजूद है। चौकी प्रभारी ने इलाके के संभ्रांत व्यक्तियों से भी मुलाकात किया और उनसे ये भी कहा की कही पर भी कोई असुविधा होती है उसकी जानकारी फौरन पुलिस के दे तत्काल प्रभाव से मदद की जाएगी चौकी प्रभारी बरगदवा संदीप कुमार चौधरी ने ठेला खोमचा लगाने वालो से भी उनका हालचाल पूछा किसी तरह की दिक्कत होन पर पुलिस की मदद के लिए कहा। बरगदवा इलाके के लोग नवागत चौकी प्रभारी के व्यवहार से काफी खुश दिखे।