
*एसपी ट्रैफिक की पहल, मार्ग दुर्घटना में आए कमी*
*ऑपरेशन तरुण के तहत जिले की ट्रैफिक पुलिस ने स्कूली वाहन चालकों को किया जागरूक*
*स्कूली वाहन चालक सीट बेल्ट का करें प्रयोग*
*निर्धारित स्थान पर बच्चों को सुरक्षित वाहन से उतारे- एसपी ट्रैफिक*
*गोरखपुर।*/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह के पर्यवेक्षण में ऑपरेशन तरुण के तहत ट्रैफिक विभाग के ट्रैफिक इंस्पेक्टर व ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने आज जिले के विभिन्न स्कूल वाहनों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें और बच्चों को बस से उतरने से पहले कंडक्टर पहले उतर जाए उसके बाद बच्चों को एक-एक कर सुरक्षित उतारा जाए इसमें किसी तरीके की कोताही या लापरवाही न बरती जाए वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें।
एसपी ट्रैफिक डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि स्कूल बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए आज ऑपरेशन तरुण चलाया गया । जिसमें जिले के ट्रैफिक इंस्पेक्टर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने आज स्कूल वाहनों का निरीक्षण कर उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया हमारी कोशिश है कि मार्ग दुर्घटना के दौरान बरती जाने वाली लापरवाही से हम बचे और बड़ी दुर्घटना को टाल सकते हैं ऐसे में जल्दबाजी ना करें सुरक्षित वाहन की सवारी करें और सुरक्षित घर पहुंचे।