
*👆झाँसी पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में वाँछित शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया—-*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक-शिवहरी मीणा के कुशल निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर-विवेक त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नगर-डॉ० प्रदीप कुमार सिंह के निकट पर्वेक्षण में अपराध और अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नवाबाद पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर अधिनियम थाना कोतवाली झाँसी जिसकी विवेचना थाना नबाबाद द्वारा सम्पादित की जा रही है। से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त- राहुल यादव,पुत्र-राजू यादव निवासी-194,हजरयाना,शहर कोतवाली,जिला-झाँसी (उम्र करीब 23 वर्ष) को मुखबिर की सूचना पर जेल चौराहा से गिरफ्तार किया गया।*