
अवैध रूप से संचालित शस्त्र फैक्ट्री का भण्ड़ाफोड
दोअभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से एक अवैध रायफल, तीन अवैध पोनिया, दस अवैध तमंचे बने, पाँच तमंचे अधबने एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद ।
,
कासगंज के थाना सहावर पुलिस द्वारा बडी कार्यवाही करते हुए ग्राम गड़िया हियोली में अवैध रूप से संचालित की जा रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए थाना सहावर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम गड़िया हियोली स्थित गन्ना के खेत में शीशम के पेड़ के नीचे से 02 शातिर अभियुक्तों क्रमशः 1- रोहताश पुत्र श्रीपाल सिंह नि0 ग्राम नगला चेतु थाना उझानी जनपद बदायूँ 2- रामौतार पुत्र राजाराम नि0 ग्राम नगला भूड़ थाना जैथरा जनपद एटा को मौके से समय करीब 08.50 बजे गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त गन्ने के खेत का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अवैध रायफल 315 बोर 02 अवैध पोनिया 315 बोर 01 अवैध पोनिया 12 बोर 01 अवैध तमंचा 12 बोर 09 अवैध तमंचे 315 बोर व 05 तमंचे अधबने एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण तथा जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सहावर पर शस्त्र अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।