
*दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल करमैनी घाट का एसपी नॉर्थ ने किया निरीक्षण*
*घाट पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता रहे इंतजाम _एसपी नार्थ*
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – जयप्रकाश जायसवाल
गोरखपुर। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के करमैनी घाट का पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव करमैनी घाट पर माँ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण कर विसर्जन स्थल पर सुरक्षा, शान्ति व्यवस्था आदि के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन का कार्य शांतिपूर्ण संपन्न हो, इसके लिए सभी एहतियाती उपाय किये जाए । प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर पेयजल, प्रकाश, जनरेटर, साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। विसर्जन स्थल पर ट्रैफिक रूट चार्ट पर आवागमन सुचारू रूप से चलाएं। गोताखोर, नाव एवं सर्चलाइट के इंतजाम भी विसर्जन से पूर्व कर लिया जाए। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए विसर्जन स्थल पर मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी नदी घाटों पर पर्याप्त बैरिकेडिंग करने के निर्देश भी दिए।
प्रतिमा विसर्जन को पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए हर संभव उपाय किये जायें।