
नमो नमो क्रान्ति फाउंडेशन द्वारा ‘एक दिया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन 27 अक्टूबर को
सरयू तट पर 2100 दीपक जलाकर दी जाएगी शहीदों को श्रद्धांजलि
कर्नलगंज, गोण्डा। नमो नमो क्रान्ति फाउंडेशन द्वारा इस वर्ष भी हर साल की तरह ‘एक दिया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 27 अक्टूबर को सरयू तट के काटराघाट पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में 2100 दीपक जलाए जाएंगे।
इस विशेष कार्यक्रम की जानकारी देते हुए फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि यह आयोजन शहीदों के सम्मान और उनके बलिदान को स्मरण करने का एक प्रयास है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग एकत्रित होकर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करेंगे।
दीपक तिवारी ने सभी नागरिकों से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है ताकि हम अपने वीर शहीदों को उचित सम्मान दे सकें और उनकी स्मृति को सदैव जीवंत बनाए रख सकें।