
*प्रेस नोट दिनांक 26.09.2024*
*थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़*
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता
*➡️पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डा. अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन,*
*➡️प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी*
*➡️दहेज हत्या के अभियोग से संबंधित 01 वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार*
*➡️थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को थानाक्षेत्र के ग्राम ढेहरना से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया*
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 09.09.2024 को वादी की बहन को दहेज को लेकर आरोपीगणों द्वारा हत्या करने के प्रकरण में थाना कोतवाली देहात में मु0अ0सं0 312/2024 धारा 80, 85 बी0एन0एस0 व धारा 3/4 डीपी एक्ट बनाम 03 नामजद अभियुक्त व 01 अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार* द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत *अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिवनारायण वैस व थाना प्रभारी कोतवाली देहात श्री अभिषेक सिरोही के नेतृत्व में उ0नि0 राकेश कुमार सिंह* मय हमराह का0 विपिन यादव, का0 धीरज कुमार द्वारा थाना कोतवाली देहात के मु0अ0सं0 312/2024 धारा 80, 85 बी0एन0एस0 व धारा 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित अभियुक्त सुदामा सिंह पुुत्र हरिप्रसाद सिंह निवासी ग्राम ढेहरना थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ को दिनांक 26.09.2024 को थानाक्षेत्र के ग्राम ढेहरना से गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण-*
अभियुक्त सुदामा सिंह पुुत्र हरिप्रसाद सिंह निवासी ग्राम ढेहरना थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
उ0नि0 राकेश कुमार सिंह मय हमराह का0 विपिन यादव, का0 धीरज कुमार थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़।