
ए0आर0टी0ओ (प्रवर्तन) प्रतापगढ़ के विरूद्ध होगी विभागीय कार्रवाई-परिवहन आयुक्त ——————–
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता –
प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा स्कूली वाहन संख्या यूपी 72टी 2005 जोकि स्कूली बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी, इस वाहन के प्रपत्र वैध न होने के कारण अत्यधिक समय तक रोक कर रखा गया।
परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रयागराज से आख्या मांग कर संबंधित सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा रही है। परिवहन आयुक्त ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा हाल ही में जनपद चित्रकूट में घटित घटना के संदर्भ में अत्यंत ही आक्रोश व्यक्त किया गया था और निर्देश दिए थे कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति भविष्य में ना हो। प्रतापगढ़ के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी का उक्त कार्य संवेदनहीनता का परिचायक है। उन्होंने बताया कि शासन एवं मुख्यालय स्तर से समय-समय पर आयोजित बैठकों में निर्देश निर्गत किए जाते हैं कि स्कूली वाहनों में यदि बच्चे बैठे हैं तो बच्चों को गंतव्य स्थान पर पहुंचा कर ही वाहन के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। परिवहन आयुक्त ने बताया कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा बच्चों सहित स्कूली वाहन को रोक कर रखा गया। उनका यह कृत्य कार्यदायित्वों के निवर्हन में लापहरवाही को परिलक्षित करता है। उन्होंने समस्त संभागीय परिवहन अधिकारीयों को निर्देश दिये कि भविष्य में इस बात का ध्यान रखा जाये कि स्कूली वाहनों में बैठे बच्चों को गंतव्य स्थान मे छोड़ने के उपरांत ही वाहनों को निरूद्ध करने की कार्यवाही की जाए।
——————–
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित