
इसौली में खुदाई में मिला प्राचीन
काल का अवशेष
तहसीलदार ने मौके का किया निरीक्षण
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – सुमन पाण्डेय
सुलतानपुर
बल्दीराय तहसील क्षेत्र इसौली गांव में खुदाई के दौरान प्राचीन अवशेष दिखाई दिया। देखते देखते वहां गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण इकटठा हो गए।
तहसीलदार बल्दीराय अरविन्द तिवारी ने खुदाई स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर हल्का लेखपाल अब्बास हैदर व अमित यादव ग्रामीण मौजूद रहे
ग्रामीणो के अनुसार गांव में खुदाई के दौरान एक मोटा पिलर और एक छोटी पोटली दिखाई दी देखते देखते वहां भीड जमा हो गई
फिलहाल तहसीलदार के निरीक्षण के दौरान लोगो को कुछ पता नही लग सका तहसीदार अरविंद तिवारी से फोन पर वार्ता के दौरान बताया गया कि हमारे वहां पहुंचने के पहले अवशेषों को तोड़ दिया गया था फिलहाल हमने अवशेषों को एक जगह रखवा दिया है जांच में पता चलेगा और कि यह पिलर कितने वर्ष पुराना हैऔर क्या है सूत्र बताते है कि अगर खुदाई के दौरान मिले अवषेश की जांच पुरातत्व विभाग द्वारा की जाय स्थित सामने आ जाएगी उपस्थित ग्रामीणों में काना फूसी होती दिखाई दी।