
पुलिस के प्रयास से लोग जागरुक, तस्कर को दबोचा, गिरोह में नकली पत्रकार भी शामिल
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज, थाना ठूठीबारी क्षेत्र में जागरुक लोगों ने पकड़ा और पुलिस को सौंपा पत्रकारिता की आड़ लेकर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त कर रहा था तस्करी।
प्रेस लिखी गाड़ी और आई कार्ड भी हुआ अभियुक्त से बरामद
नकली और भारत में बंद हो चुके नोट, नेपाली करेंसी भी हुई बरामद……….
कोई काम नहीं मुश्किल जब किया इरादा पक्का । यह कहावत महराजगंज पुलिस पर फिट बैठती है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्रएल मीना ने इंडो नेपाल सीमा पर तस्करी को रोकने के लिये जो जागरुकता और सतर्कता अभियान चलाया उसका परिणाम मिलने लगा है। थाना ठूठीबारी क्षेत्र में नकली करेंसी लेकर सीमा पार करने का प्रयास की मंशा रखने वाले तस्करों को लोगों ने पकड़ लिया और थाना ठूठीबारी पुलिस को सौंप दिया। इस बीच एक शातिर मौके से भागने में सफल रहा। पकड़े गये अभियुक्त के पास से बड़ी मात्रा में नकली और भारत में बंद हो चुकी करेंसी बरामद हुई है। फरार अभियुक्त की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
घटनाक्रम के मुताबिक बुधवार 11.09.2024 को दो संदिग्ध व्यक्ति कस्बा ठूठीबारी में मथुरा साहनी की दुकान पर आकर सुखी मछली खरीद कर पांच सौ के जाली नोट दे रहे थे कि मौके पर श्री राजकुमार चौधरी पुत्र बामदेव चौधरी निवासी ग्राम ठूठीबारी थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज मय हमराह ममुरा साहनी पुत्र कतवारू व मोनू श्रीवास्तव पुत्र रामचन्दर व पवन साहनी पुत्र देवसरन व दुर्गेश रौनियार पुत्र कन्हैया व हिमांशु वर्मा पुत्र राकेश वर्मा व रूपेश निगम व गुड्डू कसौधन निवासी गण ठूठीबारी थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज ने एक अभियुक्त को पकड़ लिया। पकड़े गये अभियुक्त की पहचान रामविनोद शर्मा पुत्र जनार्दन निवासी हरिहरपुर थाना सिदुरिया जनपद महराजगंज 50 वर्ष व उसके पास से पांच सौ रूपये के दस जाली नोट 500×10-5000 व पांच सौ रूपये की पुरानी बंदशुदा नब्बे नोट 500×90= 45000 व एक हजार रूपये की पुरानी बंदशुदा निन्यानबे नोट 1000×99-99000 व एक हजार की एक जाली नेपाली नोट व एक प्रेस पहचान कार्ड जिसपर AVN NEWS लिखा है । अभियुक्त के पास से एक अदद मोटर साइकिल जिसका नं0 UP56AQ 1619 हीरो स्प्लेण्डर प्लस जिस पर प्रेस उप संपादक लिखा हुआ है। सूचना पर पंहुची पुलिस ने थाना ठूठीबारी पर मु०अ०सं० 168/24 धारा 179,180 भा०-न्या०सं० बनाम रामविनोद शर्मा पुत्र जनार्दन निवासी हरिहरपुर माना सिंदुरिया जनपद महराजगंज 2. सुरेन्द्र कुमार दुबे पुत्र दुर्गा निवासी गड़ौरा थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज व तफ्तीशी उ०नि० श्री दिव्य प्रकाश के पंजीकृत किया। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछने पर गिरफ्तार अभियुक्त राम विनोद ने बताया कि उक्त पुरानी नोट व जाली नोट को मेरे सहयोगी संवादाता सुरेन्द्र कुमार दुबे ने मुझे रखने के लिये दिया था और बोला था कि इसे अपने मोटर साइकिल के डिक्की में रख दो किसी को देना है। तथा जाँच के दौरान यह ज्ञात हुआ कि सुरेन्द्र कुमार दुबे उर्फ मनोज कुमार द्विवेदी पुत्र दुर्गा थाना ठूठीबारी का हिस्ट्रीशीटर भी है जिसका एच०एम० न०17A है। पूर्व में फर्जी करेन्सी नोट के मामले में जेल भी जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-1. रामविनोद शर्मा पुत्र जनार्दन निवासी हरिहरपुर भाना सिंदुरिया जनपद महराजगंज उम्र 50 वर्ष ।
फरार अभियुक्त- सुरेंद्र कुमार दुबे उर्फ मनोज कमार द्विवेदी पुत्र दुर्गा का आपराधिक इतिहास-1. मु०अ०सं० 79/2022 धारा 147, 148,223,504,325 भादवि भाना सिरिया जनपद महराजगंज,2. मु०अ०स० 157/2022 धारा 279,304ए भादवि भाना निचलौल जनपद महराजगंज,3 मु०अ०सं० 241/2006 धारा 419,420 भादवि भाना बरगदवा जनपद महराजगंज,4. मु०अ०सं० 2206/2011 धारा 294 भादवि थाना कोतवाली जनपद महराजगंज ,5. मु०अ०सं० 2373/2011 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना कोतवाली जनपद महराजगंज ,6-मु०अ०सं० 2841/2001 धारा 8/21/25 एनडीपीएस एक्ट बाना पडरौना जनपद कुशीनगर,7. मु०अ०सं० 650/2002 धारा 419,420,489क, भादवि व 5 केटा एक्ट व 3 (1) यू०पी० गैंगे० एक्ट भाना कोतवाली जनपद महराजगंज,8.मु०अ०सं०120/2015 धारा 323,504 भादवि भाना कोतवाली जनपद महराजगंज।
बरामदगी का विवरण-
पांच सौ रूपये के दस जाली नोट 500x 10-5000
पांच सौ रूपये की पुरानी बंदशुदा नब्बे नोट 500:90-45000
एक हजार रूपये की पुरानी बदशुदा निन्यानबे नोट 1000×99-99000
एक हजार की एक जाली नेपाली नोट व एक प्रेस पहचान कार्ड जिसपर AVN NEWS लिखा है।
एक अदद मो०सा० जिसका न० UP56AQ 1619 हीरो स्प्लेण्डर प्लस