
बजरंग ट्रेडर की दुकान से ट्रैक्टर को चुरा ले गए चोर
महराजगंज ,
सदर कोतवाली महराजगंज स्थित बरवा विद्यापति ग्राम सभा एन एच 730 पर स्थित बजरंग ट्रेडर के नाम से 2018 से गिट्टी ,बालू ,हार्ड वेयर की दुकान अनुज कुमार गुप्त पुत्र स्व.श्री सुभाष चंद गुप्त की संचालित होती है।
शाम को दुकान मालिक दुकान बन्द कर घर चला गया तथा चौकीदार रामईश्वर जहा ट्रैक्टर व दुकान स्थित है वही सोता रहा।
दि.8/8/024की रात लगभग 12बजे के बाद चोरों ने सी सी टी वी कैमरे तथा बिजली कनेक्शन के तारों को काटकर स्वराज855ट्रैक्टर को दुकान से ही चुरा ले गए।
सुबह हुआ लेकिन चौकीदार की नजर चोरी गए ट्रैक्टर पर नही पड़ी,
जब सुबह ट्रैक्टर चालक दुकान पर पहुंचा तो चौकीदार से पूछा कि टैक्टर कहा है।
चालक की बात सुकर चौकीदार आवाक हो गया।इसके बाद दोनो लोगो ने मालिक को सूचना दिया।
ट्रैक्टर की चोरी की बात सुनते दुकान मालिक फौरन आया तथा दुकान के सभी कनेक्शनो को कटा देख हतप्रध रह गया।
दुकानदार ट्रैक्टर चोरी की लिखी तहरीर अपने हल्का थाने को दिया।सूचना पाकर सदर कोतवाल मय हमराही सहित घटनास्थल पहुंचकर प्रत्येक बिंदुओं का निरीक्षण किया।
अब पुलिस दुकान के अगल बगल सी सी टी वी कैमरे के फुटेज को खंगालना शुरू किया है।फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों का सुराग लगाने जुटी हुई है।